profilePicture

भारतीय मूल की महिला को गोली मारी, मौत

त्रअमेरिका में गैस स्टेशन पर हुई लूटपाट के प्रयास में मारी गयी थी गोलीत्रगुजरात की मृदुलबेन पटेल गैस स्टेशन पर एक स्टोर की सह मालकिन थींएजेंसियां, न्यू यॉर्कसशस्त्र लूटपाट के प्रयास के तहत दक्षिणी कैरोलिना में एक गैस स्टेशन पर कार्यरत भारतीय मूल की जिस महिला के चेहरे पर गोली मारी गयी थी, उसने अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 3:03 PM

त्रअमेरिका में गैस स्टेशन पर हुई लूटपाट के प्रयास में मारी गयी थी गोलीत्रगुजरात की मृदुलबेन पटेल गैस स्टेशन पर एक स्टोर की सह मालकिन थींएजेंसियां, न्यू यॉर्कसशस्त्र लूटपाट के प्रयास के तहत दक्षिणी कैरोलिना में एक गैस स्टेशन पर कार्यरत भारतीय मूल की जिस महिला के चेहरे पर गोली मारी गयी थी, उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. एक माह में अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ ऐसी तीसरी घटना है.गुजरात की मृदुलबेन पटेल (59) पाउडर्सविले में बीपी गैस स्टेशन पर एक स्टोर की सह-मालकिन थीं. ऐसा माना जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार रात को पटेल के चेहरे पर गोली मार दी. घायल पटेल की सर्जरी शुक्रवार को हुई थी. बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया.पुलिस ने हमलावर की पहचान के लिए मदद की अपील की है. पुलिस ने कहा कि निरीक्षणवाली वीडियो फुटेज में एक आदमी को स्टोर के अंदर आते हुए और सिगार का पैकेट खरीदते दिखाया गया है. जांचकर्ताओं ने कहा कि उनका मानना है कि इस आदमी ने लूटपाट की कोशिश के दौरान पटेल को गोली मारी. पटेल के पास अमेरिकी और ब्रितानी दोनों नागरिकता है.परिवार ने नहीं मांगी मददअटलांटा में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने पटेल के पति से बात की. इन्होंने बताया कि पटेल के परिवार ने दूतावास से कोई मदद नहीं मांगी है.गैस स्टेशनों पर दो घटनाएंअप्रैल में अमेरिका में गैस स्टेशनों पर दो अलग-अलग घटनाओं के तहत दो भारतीय संजय पटेल (39) और राजेश मडाला (35) मारे गये थे. इनकी हत्या भी लूटपाट के प्रयासों के तहत की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version