दोगोला चैता में झूमे श्रोता…ओके
फोटो 1 चैता का आनंद लेते लोग.रातू. रातू प्रखंड मुख्यालय के समीप संकल्प परिवार द्वारा में शनिवार को संकल्प महोत्सव का मनाया गया़ मौके पर दोगोला चैता का आयोजन किया गया, जिसमें व्यास अरविंद सिंह (अभियंता) व रामाशंकर सिंह के बीच मुकाबला हुआ. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने दीप […]
फोटो 1 चैता का आनंद लेते लोग.रातू. रातू प्रखंड मुख्यालय के समीप संकल्प परिवार द्वारा में शनिवार को संकल्प महोत्सव का मनाया गया़ मौके पर दोगोला चैता का आयोजन किया गया, जिसमें व्यास अरविंद सिंह (अभियंता) व रामाशंकर सिंह के बीच मुकाबला हुआ. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया़ रविवार की सुबह छह बजे तक लोगों ने चैता का आनंद उठाया. कार्यक्रम में राजीव मिश्रा, दीपक सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, नवदीप कुमार, नवीन कुमार, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.