टेंपो पलटने से एक की मौत
नगरऊंटारी. नगरऊंटारी-गरबांध पथ पर शनिवार की रात आठ बजे टेंपो पलटने से गरबांध ग्राम निवासी नवगत भुइयां(40) की मौत हो गयी. घटना के पाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार नवगत भुइयां अपनी पत्नी के साथ भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंघीताली ग्राम स्थित अपने बहनोई […]
नगरऊंटारी. नगरऊंटारी-गरबांध पथ पर शनिवार की रात आठ बजे टेंपो पलटने से गरबांध ग्राम निवासी नवगत भुइयां(40) की मौत हो गयी. घटना के पाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार नवगत भुइयां अपनी पत्नी के साथ भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंघीताली ग्राम स्थित अपने बहनोई े घर से लौट रहा था. जैसे ही वह विशुनपुर ग्राम स्थित कब्रिस्तान के पास पहंुचा कि टेंपो पलट गयी, जिसमें नवगत गंभीर रूप से घायल हो गया. नवगत को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसीक मृत्यु हो गयी.