झारखंड आंदोलनकारी चिह्निकरण आयोग का कार्यकाल बढ़े : मुमताज…..ओके

फोटो 12. विचार रखते मुमताज खान.फोटो 13. उपस्थित ग्रामीण.खूंटी. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा खूंटी का जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को बाजारटांड़ मंे संपन्न हुआ. मौके पर संयोजक मुमताज खान ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी चिह्निकरण आयोग का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है. साक्ष्य के अभाव में अभी भी जिला के कई आंदोलनकारी आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 5:03 PM

फोटो 12. विचार रखते मुमताज खान.फोटो 13. उपस्थित ग्रामीण.खूंटी. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा खूंटी का जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को बाजारटांड़ मंे संपन्न हुआ. मौके पर संयोजक मुमताज खान ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी चिह्निकरण आयोग का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है. साक्ष्य के अभाव में अभी भी जिला के कई आंदोलनकारी आयोग के पास आवेदन नहीं भेज पाये हैं. ऐसे में आयोग के कार्यकाल का विस्तार होना चाहिए. रणविजय नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार वैसे आंदोलनकारी को नौ जून को बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर सम्मानित करे, जिनकी पहचान आंदोलनकारी के रूप में हो चुकी है. सम्मेलन में मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मकसूद अंसारी, अनिल कश्यप, लोरेंस बाखला, सबन होरो, मार्शल तोपनो, रोयन बाखला, भीमसेंट, प्रभु, हेमंत, आशीष सिंह, बिनोद सिंह, स्टीफन तोपनो, बेचु महतो, रनु महतो, नेमन सांगा, संध्या दादेल, ख्रीस्टीना बारला, कमलजीत धान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version