हैदरनगर (पलामू). अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में तीन माह से मलेरिया की दवा नहीं है. जनवरी 2015 से अब तक दवा नहीं है. अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के डीएमएलटी माधव लाल के अनुसार अनुमंडल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक माह करीब तीन हजार लोगों की रक्त की जांच की जाती है. इनमें आधे से अधिक लोग मलेरिया से पीडि़त पाये जाते हैं. श्री लाल ने बताया कि जनवरी 2015 से जिले से मलेरिया की दवा की आपूर्ति नहीं हो रही है. मरीजों को बाजार से दवा खरीदनी पड़ती है. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के प्रभारी डॉ एसके रवि ने बताया कि तीन माह से जिले में ही दवा उपलब्ध नहीं है. दवा मिलते ही मरीजों को दवा उपलब्ध करायी जायेगी. उधर, गांव में डीडीटी के छिड़काव के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में सैकड़ों बैग डीडीटी पड़ा है. मगर गांव में नहीं भेजा जा रहा है. जानकारी के अनुसार ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति को अनटायड फंड उपलब्ध नहीं होने की वजह से समिति द्वारा डीडीटी का उठाव नहीं किया जा रहा है. इससे गांव के लोग मच्छरों के प्रकोप से त्रस्त हैं.
ओके- तीन माह से नहीं है मलेरिया की दवा
हैदरनगर (पलामू). अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में तीन माह से मलेरिया की दवा नहीं है. जनवरी 2015 से अब तक दवा नहीं है. अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के डीएमएलटी माधव लाल के अनुसार अनुमंडल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक माह करीब तीन हजार लोगों की रक्त की जांच की जाती है. इनमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement