हावड़ा जानेवाली ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट

बर्द्धमान. हावडा जानेवाली कालका मेेल की सामान्य श्रेणी में रविवार को यहां पांच यात्रियों से नकदी व अन्य सामान लूट लिये गये. जब ट्रेन यहां रेलवे स्टेशन पर रुकी, तो यात्री बेहोश मिले. जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि डिब्बे में मौजूद दिल्ली के अन्य मुसाफिरों ने उन्हें बेहोश पड़ा पाया और जीआरीपी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 5:03 PM

बर्द्धमान. हावडा जानेवाली कालका मेेल की सामान्य श्रेणी में रविवार को यहां पांच यात्रियों से नकदी व अन्य सामान लूट लिये गये. जब ट्रेन यहां रेलवे स्टेशन पर रुकी, तो यात्री बेहोश मिले. जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि डिब्बे में मौजूद दिल्ली के अन्य मुसाफिरों ने उन्हें बेहोश पड़ा पाया और जीआरीपी को जानकारी दी. इसके बाद उन्हें बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. पांच यात्रियों में से तीन को होश आ गया है. उन्होंने पुलिस से बात की है. उनके मुताबिक, कानपुर के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें चाय और कोल्ड ड्रिंक दी थी, जिसके बाद से उन्हें कुछ भी याद नहीं है.

Next Article

Exit mobile version