करंट लगने से मवेशी की मौत…ओके
सोनाहातू. थाना क्षेत्र के जाहेरडीह गांव में रविवार की सुबह 11 हजार वोल्ट विद्युत तार की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार किसान परमेश्वर महतो खेत में भैंसा लेकर खेत में हल चलाने गये थे. इसी क्रम में एक भैंसा खेत में गिरे विद्युत तार के संपर्क में […]
सोनाहातू. थाना क्षेत्र के जाहेरडीह गांव में रविवार की सुबह 11 हजार वोल्ट विद्युत तार की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार किसान परमेश्वर महतो खेत में भैंसा लेकर खेत में हल चलाने गये थे. इसी क्रम में एक भैंसा खेत में गिरे विद्युत तार के संपर्क में आ गया. मुखिया करिश्मा देवी ने बिजली विभाग से किसान को मुआवजा देने की मांग की है.