बंद की पूर्व संध्या पर झाजमं ने निकाला मशाल जुलूस….ओके
चान्हो. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ चार मई को आहूत सर्वदलीय बंद की पूर्व संध्या पर चान्हो में झारखंड जनाधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. प्रखंड प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में निकला मशाल जुलूस प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर पकरियो तक गया़ इस दौरान लोगों से बंद को सफल […]
चान्हो. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ चार मई को आहूत सर्वदलीय बंद की पूर्व संध्या पर चान्हो में झारखंड जनाधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. प्रखंड प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में निकला मशाल जुलूस प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर पकरियो तक गया़ इस दौरान लोगों से बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी. मशाल जुलूस में शिव उरांव, कमलेश उरांव, नेपाल उरांव, लोधो उरांव, नुरहसन अंसारी, कुर्बान अंसारी आदि शामिल थे.