केंद्र की मजदूर विरोधी हर नीति का होगा जबरदस्त विरोध : बाबूलाल (फोटो : ट्रैक पर )
द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का महाधिवेशन वरीय संवाददाताधनबाद / रांची : द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी कदम का जबरदस्त विरोध किया जायेगा. कोल इंडिया में बिना चुनाव कराये यूनियनों को मान्यता दे दी गयी है. इसे समाप्त किया […]
द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का महाधिवेशन वरीय संवाददाताधनबाद / रांची : द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी कदम का जबरदस्त विरोध किया जायेगा. कोल इंडिया में बिना चुनाव कराये यूनियनों को मान्यता दे दी गयी है. इसे समाप्त किया जाना चाहिए. इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. वह रविवार को धनबाद के जेलगोड़ा कोलियरी के लोदना क्षेत्र में यूनियन के नौवें महाधिवेशन में बोल रहे थे. इस मौके पर पूर्व सांसद सह सीटू नेता जीवन राय ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार मजदूरों के विरोध में कदम उठा रही है. कोल इंडिया के निजीकरण की साजिश रची जा रही है. सभी यूनियनों को मिलकर इसका विरोध करना चाहिए. यूनियन के महासचिव सनत मुखर्जी ने रिपोर्ट पेश किया. उन्होंने बताया कि इस मौके पर पांच प्रस्ताव भी पारित किये गये. जिसमें केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करना, कमजोर होते मजदूर आंदोलन को बल प्रदान करना, कोयला कर्मियों से छीनी गयी सुविधाओं को वापस लेना, पेंशन को मजबूत करने के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है. महाधिवेशन में तीन यूनियनों का विलय भी हुआ है. सम्मेलन को सुखदेव प्रसाद, महेश्वर साहु, दिलीप चक्रवर्ती, रमेश कच्छप, उमाकांत श्रीवास्तव व अन्य ने भी संबोधित किया.