बच्चों को जल्द मिलेगा डोज रांची. आरसीएच परिसर, नामकुम स्थित ड्रग लैब में विटामिन-ए सैंपल की जांच पूरी हो गयी है. लैब ने इसकी रिपोर्ट सरकार को दे दी है. अब नौ माह से पांच वर्ष तक के करीब 38 लाख बच्चों को विटामिन-ए की खुराक जल्द दी जायेगी. गौरतलब है कि विभिन्न कारणों से गत तीन वर्षों तक विटामिन-ए की खरीद नहीं हो सकी थी. जब इसकी खरीद हो गयी, तो इसकी लैब जांच में 10 दिन लग गये. विटामिन का डोज नहीं मिलने से कुपोषित बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था. यूनिसेफ के अनुसार विटामिन-ए की कमी से झारखंड में हर वर्ष करीब आठ हजार बच्चों की मौत हो जाती है. इस तरह गत तीन वर्षों में लगभग 24 हजार बच्चों की मौत हुई होगी.
विटामिन-ए सैंपल की जांच पूरी
बच्चों को जल्द मिलेगा डोज रांची. आरसीएच परिसर, नामकुम स्थित ड्रग लैब में विटामिन-ए सैंपल की जांच पूरी हो गयी है. लैब ने इसकी रिपोर्ट सरकार को दे दी है. अब नौ माह से पांच वर्ष तक के करीब 38 लाख बच्चों को विटामिन-ए की खुराक जल्द दी जायेगी. गौरतलब है कि विभिन्न कारणों से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है