महिला को उसका खोया रुपया सौंपा

अरुण की ईमानदारी की चहुंओर प्रशंसा इचाक. थाना क्षेत्र के बोंगा गांव निवासी जागेश्वरी देवी पति अनिल ठाकुर का रास्ते में खोया 28 हजार रुपये वापस मिल गया. ज्ञात हो कि जागेश्वरी देवी अपने बूढ़े पिता लाखो ठाकुर के साथ टेंपो पर सवार होकर नयी बहू के लिए जेवर लेने बोंगा से इचाक आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:03 PM

अरुण की ईमानदारी की चहुंओर प्रशंसा इचाक. थाना क्षेत्र के बोंगा गांव निवासी जागेश्वरी देवी पति अनिल ठाकुर का रास्ते में खोया 28 हजार रुपये वापस मिल गया. ज्ञात हो कि जागेश्वरी देवी अपने बूढ़े पिता लाखो ठाकुर के साथ टेंपो पर सवार होकर नयी बहू के लिए जेवर लेने बोंगा से इचाक आ रही थी. इसी बीच मानव विकास के नजदीक रुपये का बंडल गिर गया. रुपया हदारी गांव के लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स इचाक मोड़ के संचालक सुरेंद्र मेहता के पुत्र अरुण कुमार के हाथ लगी. युवक ने इसकी सूचना घरवालों को दी. घर वालों ने ईमानदारी दिखाते हुए अखबार में खबर छपवाया. खबर छपने के बाद सूचना पाकर मुखिया भागवत मेहता के साथ संबंधित व्यक्ति के पास पहुंच कर छानबीन करते हुए उसे 28 हजार रुपये सौंप दिया. हकीकत को जानने के लिए अखबार में 25 हजार राशि दर्शायी गयी थी. इचाक के लोग अरुण की ईमानदारी की प्रशंसा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version