विधायक के विरोध के बाद हटाया गया बैरियर…ओके

फोटो़़़़2़़़सिंचाई विभाग के साथ वार्ता करते विधायक, प्रमुख व अन्य। -दस दिन पूर्व सिंंचाई विभाग ने बैरियर लगाया था. -ग्रामीणों को आने-जाने में हो रही थी परेशनी सिकिदिरी. गेतलसूद डैम के तटबंध पथ में सिंचाई विभाग द्वारा लगाये गये बैरियर (चेकनाका) को विधायक रामकुमार पाहन व अनगड़ा प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा के विरोध के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:03 PM

फोटो़़़़2़़़सिंचाई विभाग के साथ वार्ता करते विधायक, प्रमुख व अन्य। -दस दिन पूर्व सिंंचाई विभाग ने बैरियर लगाया था. -ग्रामीणों को आने-जाने में हो रही थी परेशनी सिकिदिरी. गेतलसूद डैम के तटबंध पथ में सिंचाई विभाग द्वारा लगाये गये बैरियर (चेकनाका) को विधायक रामकुमार पाहन व अनगड़ा प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा के विरोध के बाद रविवार को हटा दिया गया. बताया जाता है कि सिंचाई विभाग द्वारा 10 दिन पूर्व अनगड़ा व ओरमांझी प्रखंड को जोड़नेवाले उक्त पथ पर बैरियर लगा दिया गया था, जिसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. रविवार को गेतलसूद डैम के इंटेक के पास सिंचाई विभाग व ग्रामीणों की बैठक विधायक रामकुमार पाहन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक लोगों के आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया जाता हैं, तब तक बैरियर नहीं लगाया जायेगा. उक्त पथ से बड़े वाहनों में सिर्फ बस ही आवागमन कर सकती हैं. अन्य भारी वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा. निर्णय नहीं मानने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैठक के बाद विधायक व प्रमुख की मौजूदगी में बैरियर को हटाया गया. इस अवसर पर सुरेंद्र महतो, पारसनाथ भोगता, बंदीराम महतो, राजेश पाहन, सुरेश महतो, जगदीश भोगता, हेमनाथ महतो, शिकारी महतो, मंगल महतो, प्रदीप महतो, कैलाश महतो, राजेश महतो, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनूप कुमार सामंत, जवाहर लाल, कनीय अभियंता वीरेंद्र प्रसाद, शंभु शर्मा आदि उपस्थित थे।

Next Article

Exit mobile version