जिमखाना प्रीमियर लीग 15 से

रांची. रांची जिमखाना क्लब स्पोर्ट्स सब कमेटी के तत्वावधान में जिमखाना प्रीमियर लीग मैच का आयोजन 15 मई से हो रहा है, जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी. 15 और 16 को लीग मैच होगा. 17 मई को प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला जायेगा. मैच डे नाइट खेला जायेगा. प्रीमियर लीग में जिमखाना क्लब के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:03 PM

रांची. रांची जिमखाना क्लब स्पोर्ट्स सब कमेटी के तत्वावधान में जिमखाना प्रीमियर लीग मैच का आयोजन 15 मई से हो रहा है, जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी. 15 और 16 को लीग मैच होगा. 17 मई को प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला जायेगा. मैच डे नाइट खेला जायेगा. प्रीमियर लीग में जिमखाना क्लब के सदस्य और उनके परिवार के लोग भाग लेंगे. प्रीमियर लीग में पुणे वॉरियर्स, डीडीआर, केकेआर, सन राइजर, सीएसके, कोच्ची टस्कर्स, एमआइ, किंग इलेवन, आरआर और आरसीबी आदि टीमें भाग लेंगी. इवेंट के चेयरमैन शंभू चुड़ीवाला हैं.विजेता टीम को 41 हजार का पुरस्कारप्रीमियर लीग मैच में विजेता टीम को 41 हजार व शिल्ड, पहले रनर अप टीम को 21 हजार और शिल्ड और द्वितीय रनर अप को 11 हजार रुपये एवं शिल्ड दिया जायेगा. मुख्य आयोजक में वर्मा टेंट हाउस, एचटीसी मोबाइल और एप्स यू नीड है.

Next Article

Exit mobile version