अब निर्धारित समय पर ही मिल सकेंगे परिजन
रांची: रिम्स में मरीज के परिजनों को निर्धारित समय पर ही मिलने दिया जायेगा. पहले से निर्धारित किये गये समय अवधि को अब सख्ती से लागू किया जायेगा. इसके अलावा मिलने वाले लोगों को कार्ड भी निर्गत किया जायेगा, जिसको दिखाने पर ही वार्ड में प्रवेश मिल सकेगा. परिजन सुबह छह बजे से आठ बजे […]
रांची: रिम्स में मरीज के परिजनों को निर्धारित समय पर ही मिलने दिया जायेगा. पहले से निर्धारित किये गये समय अवधि को अब सख्ती से लागू किया जायेगा. इसके अलावा मिलने वाले लोगों को कार्ड भी निर्गत किया जायेगा, जिसको दिखाने पर ही वार्ड में प्रवेश मिल सकेगा. परिजन सुबह छह बजे से आठ बजे तक एवं दोपहर में तीन से पांच बजे तक मरीज से मिल सकेंगे. विजिटिंग कार्ड का नियम भी पहले से ही लागू है, लेकिन इसका पालन नहीं होता है. निदेशक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि मरीज से मिलने का समय इसलिए निर्धारित किया गया है, क्योंकि इससे वार्ड में अनावश्यक लोग नहीं रहें. महत्वपूर्ण वार्ड में वैसे भी एक से ज्यादा परिजन को नहीं रहना चाहिए.