म्यूजिकल गीतों की धुन पर सभी झूमे
फोटो सुनील भैयालाइफ रिपोर्टर @ रांचीराग रंग संस्था के 21 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुनानक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने डांस कर मस्ती की. एक से बढ़ एक म्यूजिकल गीतों की धुन पर बच्चों के संग महिलाएं भी झूमी. संस्था की निदेशक प्रीति सिन्हा ने कहा कि पिछले […]
फोटो सुनील भैयालाइफ रिपोर्टर @ रांचीराग रंग संस्था के 21 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुनानक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने डांस कर मस्ती की. एक से बढ़ एक म्यूजिकल गीतों की धुन पर बच्चों के संग महिलाएं भी झूमी. संस्था की निदेशक प्रीति सिन्हा ने कहा कि पिछले 10 दिनों से स्टूडेंट्स के बीच टैटू, पेंटिंग, म्यूजिक, नेल आर्ट, डांस व सिंगिंग, मेहंदी, रंगोली, मग डिजाइनिंग, फेस पेंटिंग जैसी प्रतियोगिता हुई. सभी सफल प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष प्रतिभा पांडेय उपस्थित थीं. इस दौरान पाल अभिनय के माध्यम से द्रोपदी चिर हरण को दर्शाया गया. महिलाओं ने उड़े जब जब जुल्फें…तेरी, झनक झनक पायल बाजे जैसे गीत पर नृत्य पेश किये.