इंटर की परीक्षा में कैमटेक का रिजल्ट रहा शानदार

फोटो…फोल्डर..मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजैक द्वारा जारी इंटर के रिजल्ट में मेन रोड स्थित कैमटेक इंस्टीट्यूट का रिजल्ट बेहतर रहा. साइंस में नौशीन अख्तर राज्य में पहला स्थान मिला. वहीं नाजीश मारवाड़ी कॉलेट के टॉपर बने. अंकित जायसवाल को संत पॉल कॉलेज में दूसरा स्थान मिला. सबीहा (74 फीसदी), सना वामिक (75 फीसदी), आफरीन सबा (73 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:03 PM

फोटो…फोल्डर..मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजैक द्वारा जारी इंटर के रिजल्ट में मेन रोड स्थित कैमटेक इंस्टीट्यूट का रिजल्ट बेहतर रहा. साइंस में नौशीन अख्तर राज्य में पहला स्थान मिला. वहीं नाजीश मारवाड़ी कॉलेट के टॉपर बने. अंकित जायसवाल को संत पॉल कॉलेज में दूसरा स्थान मिला. सबीहा (74 फीसदी), सना वामिक (75 फीसदी), आफरीन सबा (73 फीसदी), गुलशफा (73 फीसदी), राजू (69 फीसदी), अभय (65 फीसदी), जैनब (69 फीसदी) अंकों से पास हुए. संस्थान के निदेशक तनवीर आलम ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने बताया इंटर साइंस के अलावा पिछले तीन सालों से मेडिकल की भी तैयारी करायी जा रही है. सफल छात्रों को सम्मानित भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version