हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया…ओके
फोटो हैतमाड़.थाना क्षेत्र के आगरा, नुरीडीह और बोधडीह गांव में हाथियों ने शनिवार देर रात जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर उनमें रखे धान व चावल खा गये. बाद में ग्रामीणों ने पटाखा फोड़ कर हाथियों को गांव से भगाया. इधर, सूचना देने के बावजूद वन विभाग के किसी भी […]
फोटो हैतमाड़.थाना क्षेत्र के आगरा, नुरीडीह और बोधडीह गांव में हाथियों ने शनिवार देर रात जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर उनमें रखे धान व चावल खा गये. बाद में ग्रामीणों ने पटाखा फोड़ कर हाथियों को गांव से भगाया. इधर, सूचना देने के बावजूद वन विभाग के किसी भी अधिकारी ने प्रभावित गांव का दौरा कर नुकसान का जायजा नहीं लिया. इस बात से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.