पिपरवार. केंद्रीय कोयला मंत्रियों के लिए पिपरवार का दौरा अब तक अशुभ साबित हुआ है. जिस किसी कोयला मंत्री ने पिपरवार का दौरा किया चंद महीनों के भीतर ही किसी-न-किसी कारण उन्हें अपनी कुरसी गंवानी पड़ी. इस फेहरिस्त में पूर्व कोयला मंत्री दिलीप राय, डॉ दशारी नारायण राव, श्रीमती कांति सिंह, रामविलास पासवान व शिबू सोरेन के नाम शामिल हैं.
...अशुभ रहा है कोयला मंत्रियों के लिए पिपरवार दौरा!.....ओके
पिपरवार. केंद्रीय कोयला मंत्रियों के लिए पिपरवार का दौरा अब तक अशुभ साबित हुआ है. जिस किसी कोयला मंत्री ने पिपरवार का दौरा किया चंद महीनों के भीतर ही किसी-न-किसी कारण उन्हें अपनी कुरसी गंवानी पड़ी. इस फेहरिस्त में पूर्व कोयला मंत्री दिलीप राय, डॉ दशारी नारायण राव, श्रीमती कांति सिंह, रामविलास पासवान व शिबू […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है