15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध पूर्णिमा आज, निकलेगी शोभायात्रा

तसवीर: अमित दास की लाइफ रिपोर्टर @ रांची 2559 वीं बुद्ध जयंती सोमवार को मनायी जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को राजधानी के विभिन्न बौद्ध मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी.जैप वन स्थित बौद्ध मंदिर में रविवार को ध्वजा लगाया गया. टाशी लामा की देखरेख में यह ध्वजा लगाया गया है. […]

तसवीर: अमित दास की लाइफ रिपोर्टर @ रांची 2559 वीं बुद्ध जयंती सोमवार को मनायी जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को राजधानी के विभिन्न बौद्ध मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी.जैप वन स्थित बौद्ध मंदिर में रविवार को ध्वजा लगाया गया. टाशी लामा की देखरेख में यह ध्वजा लगाया गया है. उन्होंने कहा कि यहां सोमवार को होनेवाली पूजा-अर्चना की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को प्रात: आठ बजे से पूजा-अर्चना शुरू होगी. नौ बजे 756 दीप प्रज्वलित किये जायंेगे. इसके बाद दिन के 10 बजे से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होकर वापस मंदिर में आयेगी और इसका समापन होगा. भक्त माथे पर त्रिपिटिक लेकर भगवान बुद्ध की जयकारा लगाते हुए उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचायेंगे. शोभायात्रा में वाहन के ऊपर भगवान बुद्ध की बड़ी तसवीर भी लगायी जायेगी. शोभायात्रा के समापन के बाद विश्राम होगा और दिन के दो बजे से प्रार्थना व ढाई बजे से आशिष प्रदान की जायेगी. इसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. वहीं, शाम चार बजे से पूजा का समापन होगा. पूजा-अर्चना में काफी संख्या में भक्तों से शामिल होने का आग्रह किया गया है. वहीं, सचिवालय मोड़ गोरखा चौक के समीप स्थित छोटानागपुर बौद्ध सोसाइटी मंदिर परिसर में एक मई से चल रहे दोमांग पाठ का समापन रविवार को हो गया. सोमवार को मंदिर परिसर से सुबह नौ बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसके बाद दस बजे दीप प्रज्वलित किये जायंेगे. दिन के ग्यारह से एक बजे तक वांग, शाम सवा छह से सात बजे तक संध्या पूजा-अर्चना व प्रवचन होंगे. रात में बारह बजे पूजा का समापन हो जायेगा. अध्यक्ष सुरेन कुमार तामंग ने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें