ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो युवकों की मौत
पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा ओवरब्रिज के समीप सोमवार की रात एक ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक पर सवार युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में तुपुदाना जराटोली निवासी अजय लकड़ा (25) व विजय मिंज (24) शामिल हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया है.पुलिस के अनुसार, […]
पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा ओवरब्रिज के समीप सोमवार की रात एक ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक पर सवार युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में तुपुदाना जराटोली निवासी अजय लकड़ा (25) व विजय मिंज (24) शामिल हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया है.पुलिस के अनुसार, अजय अपने बहनोई को छोड़ने बाइक (जेएच02टी-8013) से रेलवे स्टेशन गया था.
उसके साथ उसका दोस्त विजय मिंज भी बाइक पर था. बहनोई को स्टेशन छोड़ने के बाद अजय व विजय नगड़ी लौट रहे थे. इसी क्रम में गुटवा ओवरब्रिज के समीप एक ट्रेलर (आरजे09जीए-2321) ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रेलर रांची की ओर जा रहा था.
एक अन्य समाचार के अनुसार, नगड़ी पुलिस ने शुक्रवार को धुर्वा डैम से एक युवक का शव बरामद किया है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को डैम से निकलवाया. पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान लव कुमार के रूप में की गयी है. जो कुछ दिन पूर्व अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर से लापता था. इसकी सूचना अरगोड़ा थाना को दे दी गयी है.