परमेश्वर की कृपा के लिए कोई भी छोटा नहीं : बिशप माइकल लाल

फोटो सुनील- तीन दिवसीय मसीही युवा महोत्सव ‘बदलाव’ का समापनसंवाददाता, रांची बिशप अरुण माइकल लाल ने कहा कि कोई व्यक्ति चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, परमेश्वर की कृपा उस पर है और यह कभी समाप्त नहीं होती. वे मनुष्य की बुरी परिस्थितियों में भी अपनी योजनाओं को पूरा करते हैं. इसे हम समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:03 PM

फोटो सुनील- तीन दिवसीय मसीही युवा महोत्सव ‘बदलाव’ का समापनसंवाददाता, रांची बिशप अरुण माइकल लाल ने कहा कि कोई व्यक्ति चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, परमेश्वर की कृपा उस पर है और यह कभी समाप्त नहीं होती. वे मनुष्य की बुरी परिस्थितियों में भी अपनी योजनाओं को पूरा करते हैं. इसे हम समय की पूर्णता में ही देख सकते हैं. वह रविवार को तीन दिवसीय मसीही युवा महोत्सव ‘बदलाव’ के समापन दिवस पर युवाओं को संदेश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि बेतलेहम एक छोटा सा गांव था, जिसकी कोई पहचान नहीं थी, पर ईसा मसीह वहीं पैदा हुए. पास्टर अमित कामले ने कहा कि परमेश्वर के लिए हम अनमोल हैं. हमारे गुनाहों के लिए प्रभु यीशु ने क्रूस पर अपना बलिदान दिया. गोस्सनर थियोलॉजिकल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में एसेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च के पास्टर नितिन शुक्ला, रेव्ह युसुफ दास, रेव्ह जगमोहन सिंह, रेव्ह रवि रौशन बड़ाईक, पास्टर रोनाल्ड खलखो, पास्टर आशीष खलखो व काफी संख्या में युवा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version