लुईस मरांडी को बरखास्त करने को लेकर सीएम को लिखा पत्र

ठेका मैनेज करने को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी पर बनाया दबाव : प्रदीपवरीय संवाददाता, रांचीझाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर कल्याण मंत्री लुईस मरांडी को मंत्री पद से बरखास्त करने की मांग की है. श्री यादव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:03 PM

ठेका मैनेज करने को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी पर बनाया दबाव : प्रदीपवरीय संवाददाता, रांचीझाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर कल्याण मंत्री लुईस मरांडी को मंत्री पद से बरखास्त करने की मांग की है. श्री यादव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका अनिल कुमार के साथ मंत्री द्वारा उनके आवास पर किये गये दुर्व्यवहार का जिक्र किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेका मैनेज करने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार को मंत्री ने अपने आवास पर बुलाया था. पदाधिकारी पर ठेका मैनेज करने के लिए दबाव बनाया गया. जब पदाधिकारी ने इनकार किया तो उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभद्र व्यवहार किया गया. धक्का-मुक्की के बाद पदाधिकारी को जाति सूचक गाली दी गयी. इससे व्यथित होकर जिला कल्याण पदाधिकारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया है. यह घटना कानून प्रिय सरकार की पोल खोल रही है. श्री यादव ने मंत्री को बरखास्त करने के साथ साथ पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version