टैगोर जन्मोत्सव सप्ताह आज से
रांची. सोसाइटी फॉर प्रीजर्वेशन ऑफ ट्राइबल कल्चर एंड नेचुरल ब्यूटी(एसपीटीएन) की ओर से सोमवार से टैगोर जन्मोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. चार मई को कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर का जन्म दिन है. कार्यक्रम टैगोर हिल में होगा. इस संबंध में एसपीटीएन के संस्थापक सह अध्यक्ष अजय कुमार […]
रांची. सोसाइटी फॉर प्रीजर्वेशन ऑफ ट्राइबल कल्चर एंड नेचुरल ब्यूटी(एसपीटीएन) की ओर से सोमवार से टैगोर जन्मोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. चार मई को कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर का जन्म दिन है. कार्यक्रम टैगोर हिल में होगा. इस संबंध में एसपीटीएन के संस्थापक सह अध्यक्ष अजय कुमार जैन ने लोगों से अपील की है कि इस दिन ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दें.