भूकंप पीडि़तों के लिए राहत सामग्री एकत्र

रांची. नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए रांची के सिख यूथ एवं मुक्ति फाउंडेशन द्वारा विभिन्न राहत सामग्रियों को एकत्र कर रविवार को झारखंड गोरखा संगठन को सौंपा गया है. संस्था की ओर से करीब 250 कंबल, 600 पीस कैंडल, 2200 पीस कपड़े, 50 किलोग्राम दूध पाउडर, बिस्कुट व दवाइयां सहित अन्य सामान दिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:03 PM

रांची. नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए रांची के सिख यूथ एवं मुक्ति फाउंडेशन द्वारा विभिन्न राहत सामग्रियों को एकत्र कर रविवार को झारखंड गोरखा संगठन को सौंपा गया है. संस्था की ओर से करीब 250 कंबल, 600 पीस कैंडल, 2200 पीस कपड़े, 50 किलोग्राम दूध पाउडर, बिस्कुट व दवाइयां सहित अन्य सामान दिये गये हैं. इस कार्य में सिख यूथ के सचिव रूबल सिंह, अलंग उपाध्याय, दलजीत सिंह, संयुक्त सचिव रंजीत राजपाल, हरिमति सिंह, प्रीतपाल सिंह, राजा बग्गा, सोनी सेटी, परमजीत सिंह, रंजीत सिंह, टिटू सिंह तथा मुक्ति फाउंडेशन के अतुल गेरा, प्रवीण लोहिया, सुनील केडिया, झारखंड गोरखा संगठन के उपाध्यक्ष हेम कुमार सुब्बा, सन कुमार सुब्बा, कविता, सुखदेव प्रधान, माधवी देवी सहित अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही. हेम कुमारी सुब्बा ने बताया कि सभी सामग्री सात मई को ट्रक से नेपाल भेजी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version