रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज रांची आयेंगे
रांची . रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु सोमवार को दिन के 1.10 बजे दिल्ली से विमान से रांची पहुंचेंगे. रांची पहुंचने के बाद वे बीएनआर चाणक्या होटल जायेंगे. जहां राज्य सरकार व कोल इंडिया के साथ स्पेशल परपस व्हेकिल (एसपीवी) के लिए दिन के 2.40 बजे एमओयू किया जायेगा. इसके समापन के बाद वे पत्रकारों […]
रांची . रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु सोमवार को दिन के 1.10 बजे दिल्ली से विमान से रांची पहुंचेंगे. रांची पहुंचने के बाद वे बीएनआर चाणक्या होटल जायेंगे. जहां राज्य सरकार व कोल इंडिया के साथ स्पेशल परपस व्हेकिल (एसपीवी) के लिए दिन के 2.40 बजे एमओयू किया जायेगा. इसके समापन के बाद वे पत्रकारों से बातचीत करेंगे और वहां से वे हटिया चले जायेंगे. हटिया में रेलवे के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का उदघाटन करेंगे. इसके बाद वे प्रदर्शनी मैच देखंेगे. रात में गो एयरवेज के विमान से वापस दिल्ली लौट जायेंगे. उधर रेल मंत्री के आगमन को देखते हुए रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम सहित अन्य अधिकारी रांची आयेंगे.