रांची. कोकर व्यापार संघ कोकर की कार्यसमिति की बैठक सत्र 2015-17 के अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव आगामी 17.5.2015 रविवार को वार्षिक आम सभा के पश्चात होना निश्चित हुआ है. चुनाव संबंधी कार्य सूची निम्न हैं : नामांकन पत्र का वितरण 2.5.15 से 5.5.15 (प्रात: 11 से शाम पांच बजे तक), नामांकन प्रपत्र जमा की अंतिम तिथि 7.5.15 (साम पांच बजे तक), नामांकन प्रपत्र की जांच 8.5.15 (सायं पांच बजे तक), नामांकन प्रपत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 9.5.15 (सायं पांच बजे तक), नामांकन प्रपत्र की अंतिम सूची का प्रकाशन 10.5.15 (प्रात: 11.30 बजे), चुनाव (आवश्यकता होने पर) 17.5.15 (12 बजे से 5.00 बजे तक). आम सभा के उपरांत स्थान शुभ लग्न बैंक्वेट (बैंक ऑफ इंडिया के सामने), परिणाम दिनांक 17.5.15नामांकन प्रप्रत्र प्राप्त करने और जमा करने का स्थान – रंजीत अग्रवाल , गंगा स्टोर्स, कोकर, रांची
कोकर व्यापार संघके चुनाव की तिथि की घोषणा की गयी
रांची. कोकर व्यापार संघ कोकर की कार्यसमिति की बैठक सत्र 2015-17 के अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव आगामी 17.5.2015 रविवार को वार्षिक आम सभा के पश्चात होना निश्चित हुआ है. चुनाव संबंधी कार्य सूची निम्न हैं : नामांकन पत्र का वितरण 2.5.15 से 5.5.15 (प्रात: 11 से शाम पांच बजे तक), नामांकन प्रपत्र जमा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है