गोंदा थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग कोलकाता से बरामद
अपहरण का आरोपी सन्नी उरांव गिरफ्तार रांची: गोंदा थाना क्षेत्र से अपहृत 10 वर्षीय छात्र प्रफुल को रविवार को पुलिस की टीम ने कोलकाता से बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसके अपहरण के आरोप में सन्नी उरांव नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनुसार प्रफुल मिशन गली का रहने वाला […]
अपहरण का आरोपी सन्नी उरांव गिरफ्तार रांची: गोंदा थाना क्षेत्र से अपहृत 10 वर्षीय छात्र प्रफुल को रविवार को पुलिस की टीम ने कोलकाता से बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसके अपहरण के आरोप में सन्नी उरांव नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनुसार प्रफुल मिशन गली का रहने वाला है. उसके अपहरण को लेकर गत 19 अप्रैल को केस दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार जिसे अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह पहले प्रफुल के घर में ही किरायेदार के रूप में रहता था. सन्नी उरांव प्रफुल और उसके परिजनों ने मिलने घर गया था. इसी बीच किसी तरह सन्नी उसका अपहरण कर कोलकाता भाग गया था. अनुसंधान के दौरान दोनों के कोलकाता में होने की जानकारी मिले. जिसके बाद अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी और प्रफुल को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम को कोलकाता भेजा गया था. पुलिस जल्द ही दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेश कर रांची पहुंचेगी.