दहेज में कार नहीं देने पर प्रताडि़त करने का आरोप
संवाददाता, रांची सदर थाना क्षेत्र के बुटी मोड़ के समीप एक अपार्टमेंट के सी-201 में रहने वाली यामिनी सिंह ने पति राजीव कुमार सिंह, सास, ससुर, ननद व ननदोशी पर दहेज में कार नहीं देने पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि पति शराब पीकर आते हैं और गाली गलौज करते […]
संवाददाता, रांची सदर थाना क्षेत्र के बुटी मोड़ के समीप एक अपार्टमेंट के सी-201 में रहने वाली यामिनी सिंह ने पति राजीव कुमार सिंह, सास, ससुर, ननद व ननदोशी पर दहेज में कार नहीं देने पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि पति शराब पीकर आते हैं और गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हैं. 10 अप्रैल को महिला का हर्निया का बड़ा ऑपरेशन हुआ है फिर भी प्रतिदिन मारपीट का सिलसिला जारी रहा. 26 अप्रैल को मारपीट के दौरान बच्चे व दाई के शोर मचाने पर मुहल्ले के लोग आ गये और यामिनी सिंह को बचा कर उनके मामा के घर हरमू भेजा. इधर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है. यामिनी सिंह का कहना है कि 2002 में उनकी शादी हुई थी. उस समय सात लाख रुपये खर्च किये गये थे. पिता के सेवानिवृत होने के बाद से वे लोग दहेज में कार की मांग करने लगे. आरोप है कि ससुर के सामने पति राजीव कुमार सिंह यामिनी सिंह की पिटाई करते थे. ससुर भी मारपीट के लिए पति को उकसाते थे. दहेज में मार नहीं देने पर माता-पिता को गोली से मार देने की धमकी देने लगे. यामिनी सिंह का कहना है माता पिता रांची से बाहर गये हुए थे, इसलिए इस संबंध में देर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.