हटिया ग्रिड में लगाया जा रहा है नया ट्रांसफॉरमर
रांची: हटिया ग्रिड से बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. यहां जले पड़े दो पावर ट्रांसफॉरमर की वजह से हर दिन उपभोक्ता को घंटों बिजली नहीं मिल रही है. रविवार को पावर ट्रांसफॉरमर को हटिया ग्रिड में लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया. सोमवार से इसे प्लींथ पर चढ़ा कर […]
रांची: हटिया ग्रिड से बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. यहां जले पड़े दो पावर ट्रांसफॉरमर की वजह से हर दिन उपभोक्ता को घंटों बिजली नहीं मिल रही है.
रविवार को पावर ट्रांसफॉरमर को हटिया ग्रिड में लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया. सोमवार से इसे प्लींथ पर चढ़ा कर अन्य कार्य किये जायेंगे. इस ट्रांसफॉरमर से दस मई तक बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. वहीं जमशेदपुर के रामचंद्रपुर ग्रिड से आने वाला दूसरा पावर ट्रांसफॉरमर नहीं भेजा जा सका. अब इसे सोमवार को भेजा जायेगा. संभवत: मंगलवार को यह ट्रांसफारमर पहुंच जायेगा.
वहीं पहले वाले ट्रांसफॉरमर के सभी सामान को तीन ट्रकों से भेज दिया गया है. यह सामान सोमवार तक यहां पहुंच जायेगा. विभाग के अधिकारी ने कहा कि अगले दस दिनों के अंदर सब कुछ सामान्य हो जायेगा. फिलहाल हटिया ग्रिड से 60 से 80 मेगावाट तक कम बिजली मिलने के कारण सभी सब-स्टेशनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति की जा रही है. रविवार की शाम आयी तेज आंधी व पानी के कारण कई इलाकों में बिजली की कटौती की गयी. देर रात तक कई इलाको में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी.