पीजी समाजशास्त्र विभाग की छत उड़ी
रांची: रविवार की शाम आयी तेज आंधी के कारण रांची विवि के पीजी समाजशास्त्र विभाग की छत उड़ गयी. छत में एस्बेस्टस लगे थे, जो तेज हवा में उड़ गया. छुट्टी रहने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. यह घटना पीजी आर्ट्स ब्लॉक सी व डी में हुई है. सूचना मिलते ही रांची […]
रांची: रविवार की शाम आयी तेज आंधी के कारण रांची विवि के पीजी समाजशास्त्र विभाग की छत उड़ गयी. छत में एस्बेस्टस लगे थे, जो तेज हवा में उड़ गया. छुट्टी रहने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. यह घटना पीजी आर्ट्स ब्लॉक सी व डी में हुई है.
सूचना मिलते ही रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय, सीसीडीसी डॉ पीके सिंह व अशोक सिंह समेत कई अधिकारी तत्काल वहां पहुंचे. वहां पहुंच कर अधिकारियों ने पूरे विभाग का निरीक्षण किया. सीसीडीसी डॉ पीके सिंह ने बताया कि समाजशास्त्र विभाग में दो साल पहले ही एसबेस्टस लगाया गया था. फिलहाल जो क्षति हुई है उसका आकलन लगा पाना संभव नहीं है.
यह दूसरी घटना : कुछ साल पहले समाजशास्त्र विभाग की खिड़की का छज्जा गिर गया था. उस वक्त भी एक बड़ा हादसा टल गया था.