मुरहू के डाऊडीह गांव से दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

खूंटी: मुरहू पुलिस ने तीन मई को डाऊडीह गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादी के दो हार्डकोर नक्सली बिरसा मुंडा एवं दुर्गन हस्सा को गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देसी एसएलआर राइफल, चार जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य व मोबाइल आदि मिले हैं. कैसे मिली सफलता: जानकारी के अनुसार एसपी अनीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:34 AM
खूंटी: मुरहू पुलिस ने तीन मई को डाऊडीह गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादी के दो हार्डकोर नक्सली बिरसा मुंडा एवं दुर्गन हस्सा को गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देसी एसएलआर राइफल, चार जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य व मोबाइल आदि मिले हैं.
कैसे मिली सफलता: जानकारी के अनुसार एसपी अनीस गुप्ता को रविवार को तड़के सूचना मिली कि माओवादी एरिया कमांडर बोयदा पाहन दस्ते के कई नक्सली डाऊडीह गांव में टिके हुए हैं. सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. एसपी ने एक टीम का गठन किया. टीम में एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार अहमद अली, जिला पुलिस बल एवं जैप आठ आइ कंपनी को शामिल किया गया. टीम ने तीन मई की सुबह छापेमारी की. पुलिस को देख नक्सली भगाने लगे, तब पुलिस ने खदेड़ कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. एसपी ने पत्रकारों को बताया कि दोनों नक्सली कई कांडों में शामिल रहे हैं. मौके पर एएसपी पीआर मिश्र भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version