घटना : बेड़ो के जहानाबाज में हाथी ने मचाया उत्पात
फोटो : 1 विश्वनाथ उरांव का शव. फोटो : 2 मिट्टी में दबा शवफोटो : 3 ध्वस्त घर फोटो 4 रोते-बिलखते मृतक के परिजनयुवक को मार डाला (हेडिंग)घर में रखा अनाज भी खा गयापरिजन भाग कर जान बचायेबेड़ो . बेड़ो थाना क्षेत्र के जहानाबाज चैनेया टोली में रविवार की रात एक जंगली हाथी ने एक […]
फोटो : 1 विश्वनाथ उरांव का शव. फोटो : 2 मिट्टी में दबा शवफोटो : 3 ध्वस्त घर फोटो 4 रोते-बिलखते मृतक के परिजनयुवक को मार डाला (हेडिंग)घर में रखा अनाज भी खा गयापरिजन भाग कर जान बचायेबेड़ो . बेड़ो थाना क्षेत्र के जहानाबाज चैनेया टोली में रविवार की रात एक जंगली हाथी ने एक घर को ध्वस्त कर दिया और वहां सो रहे 22 वर्षीय विश्वनाथ उरांव को कुचल कर मार डाला. सुबह मृतक के भाई फगुवा उरांव को उप प्रमुख मोदसीर हक ने 25000 रुपये मुआवजे की राशि दी. गांव में हाथी के घुस जाने से लोग दहशत में हैं.घटना रात करीब 11 बजे की है. विश्वनाथ उरांव की बहन रीना कुमारी ने बताया कि मैं अपनी सहेली चांदनी, भाई उमेश व विश्वनाथ के साथ घर में सो रहे थे. रात को दीवार गिरने की आवाज सुन कर नींद खुली. उठ कर देखा तो वहां एक हाथी खड़ा था. हम सभी भागने लगे, लेकिन विश्वनाथ गहरी नींद में था, उठाने पर भी वह नहीं उठा. घबरा कर हम तीन लोग वहां से भाग गये, जबकि विश्वनाथ वहीं रह गया. बाद में मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीण मशाल लेकर पहुंचे, लेकिन हाथी रात भर घर के पास ही रहा. उसने विश्वनाथ को कुचल कर मार डाला था और घर में रखे अनाज भी खा गया था. घटना की जानकारी मिलने पर वनपाल करमा गाड़ी सहित किशोर पांडेय, अशोक राम व ओमप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. विश्वनाथ उरांव के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.