युवती भगाने के आरोपी को मिली जमानत
मामला प्रेम प्रसंग का थाअनगड़ा. प्रेम प्रसंग के एक मामले में युवती को भगाने के आरोपी मेढ़ेटुंगरी महेशपुर निवासी अजय नायक उर्फ झमय नायक को न्यायालय ने 30 अप्रैल को जमानत दे दी़ बताया जा रहा है कि 31 मार्च से मेढ़ेटुंगरी से एक युवती लापता थी. इस मामले में 19 अप्रैल को अनगड़ा थाना […]
मामला प्रेम प्रसंग का थाअनगड़ा. प्रेम प्रसंग के एक मामले में युवती को भगाने के आरोपी मेढ़ेटुंगरी महेशपुर निवासी अजय नायक उर्फ झमय नायक को न्यायालय ने 30 अप्रैल को जमानत दे दी़ बताया जा रहा है कि 31 मार्च से मेढ़ेटुंगरी से एक युवती लापता थी. इस मामले में 19 अप्रैल को अनगड़ा थाना में अजय नायक के खिलाफ युवती के पिता ने अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों की बरामदगी के लिए कई जगह छापामारी की, लेकिन वे पकड़ से बाहर रहे़ इसी बीच 30 अपै्रल को अजय नायक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. वहां युवती ने न्यायालय को बताया कि यह मामला अपहरण का नहीं, प्रेम प्रसंग का है. उसने अजय के साथ शादी कर ली है. फिलहाल वह आठ माह की गर्भवती है़ युवती अपने बयान में कहा कि उसने अपनी मरजी से शादी की है और वह बालिग है़ उसने न्यायालय में अपने बालिग होने से संबंधित साक्ष्य भी प्रस्तुत किये़ विदित है कि अजय नायक पहले से ही शादीशुदा है.