आजसू पंचायत प्रभारियों का मनोनयन

इटकी . आजसू पार्टी इटकी शाखा की बैठक रविवार को हुई.मौके पर संगठन की मजबूती को लेकर पंचायत प्रभारियों का मनोनयन किया गया. इटकी पूर्वी के महेंद्र महतो, इटकी पश्चिमी के प्रमोद महतो, मलटी के रसीद आलम, रानीखंटगा के अमर मिंज, कुंदी के सुमोन पूर्ति, गड़गांव के सारू उरांव, कुल्ली के राम प्रसाद गोप, कुरगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 4:03 PM

इटकी . आजसू पार्टी इटकी शाखा की बैठक रविवार को हुई.मौके पर संगठन की मजबूती को लेकर पंचायत प्रभारियों का मनोनयन किया गया. इटकी पूर्वी के महेंद्र महतो, इटकी पश्चिमी के प्रमोद महतो, मलटी के रसीद आलम, रानीखंटगा के अमर मिंज, कुंदी के सुमोन पूर्ति, गड़गांव के सारू उरांव, कुल्ली के राम प्रसाद गोप, कुरगी के प्रवीण तिर्की व चिनारो पुरियों के अशोक सिंह को प्रभारी बनाया गया है. बैठक की अध्यक्षता राज कुमार तिर्की ने की.