इटकी. झींझरी में दो दिवसीय मंडा पूजा पांच व छह मई को मनाया जायेगा. पांच मई को फूलखुंदी, लोटन सेवा, धुआंसी, रात्रि में छऊ नृत्य तथा छह मई को झूलन व मेला का आयोजन होगा. मंडा पूजा को सफल बनाने को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष लखन उरांव तथा कोषाध्यक्ष गंगा राम गोप को चुना गया. इसके अलावा राजा मिंज, मनोहर महतो, पेरो, बिरसा,चेग्गा, चारो उरांव आदि कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गये हैं.
झींझरी में मंडा पूजा आज से
इटकी. झींझरी में दो दिवसीय मंडा पूजा पांच व छह मई को मनाया जायेगा. पांच मई को फूलखुंदी, लोटन सेवा, धुआंसी, रात्रि में छऊ नृत्य तथा छह मई को झूलन व मेला का आयोजन होगा. मंडा पूजा को सफल बनाने को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष लखन उरांव तथा कोषाध्यक्ष […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है