दुर्घटना में एक की मौत
हैदरनगर(पलामू). लपया से हुसैनाबाद आरहा ऑटो खील गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऑटो पर सवार लपेया गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्घ वृक्ष मेहता की मौत हो गयी, जबकि उसी गांव के कंचन कुमार व बिरिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया जा रहा है. घटना […]
हैदरनगर(पलामू). लपया से हुसैनाबाद आरहा ऑटो खील गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऑटो पर सवार लपेया गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्घ वृक्ष मेहता की मौत हो गयी, जबकि उसी गांव के कंचन कुमार व बिरिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया जा रहा है. घटना में अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आयी हैं, जिनका इलाज निजी क्लिनिकों में किया गया.