अमेरिकी कार्टून स्पर्धा स्थल के बाहर गोलीबारी, दो की मौत

वाशिंगटन. विस्फोटक ले जाने के संदेह में टेक्सास में कार्टून प्रतिस्पर्धा के बाहर दो संदिग्धों को मार गिराया गया. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. अमेरिकन फ्रीडम डिफेंस इनिशिएटिव (एएफडीआइ) ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें डेनमार्क के चरम दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स को आमंत्रित किया गया था. विल्डर्स मुसलमानों के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 4:03 PM

वाशिंगटन. विस्फोटक ले जाने के संदेह में टेक्सास में कार्टून प्रतिस्पर्धा के बाहर दो संदिग्धों को मार गिराया गया. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. अमेरिकन फ्रीडम डिफेंस इनिशिएटिव (एएफडीआइ) ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें डेनमार्क के चरम दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स को आमंत्रित किया गया था. विल्डर्स मुसलमानों के खिलाफ मुखर होकर बोलते रहे हैं. राजनीतिक कार्यकर्ता और एफडीआइ की सह-संस्थापक पामेला गेलेर ने ट्विटर पर लिखा, गारलैंड में पुलिस पर गोलीबारी, दो संदिग्धों की मौत, हमारे ‘फ्री स्पीच’ कार्यक्रम की जगह विस्फोटकों की जांच के लिए आ रहा बम जांच दस्ता. एसडब्ल्यूएटी अधिकारियों ने एबीसी टेलीविजन न्यूज को बताया कि दो संदिग्ध डलास के निकट गारलैंड में करटिस कलवेल सेंटर पर गाड़ी से आए और गोलियां चलाने लगे जहां मुक्त अभिव्यक्ति के नाम पर पैगंबर साहिब पर कार्टूनों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version