पाक में स्कूल पर हमला, गार्ड की मौत
इसलामाबाद. मध्य पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने एक सरकारी स्कूल पर सोमवार को हमला कर एक सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी. हमलावरों ने पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान जिले में गवर्नमेंट हाई स्कूल सरवर वली को निशाना बनाया. जियो टीवी की खबर के मुताबिक दो से तीन बंदूकधारियों ने एक सरकारी स्कूल में […]
इसलामाबाद. मध्य पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने एक सरकारी स्कूल पर सोमवार को हमला कर एक सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी. हमलावरों ने पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान जिले में गवर्नमेंट हाई स्कूल सरवर वली को निशाना बनाया. जियो टीवी की खबर के मुताबिक दो से तीन बंदूकधारियों ने एक सरकारी स्कूल में घुसने के बाद अंधाधुंध गोलीबारी की. स्कूल के सुरक्षा गार्ड की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हमलावर इमारत की पिछली दीवार को फांद कर स्कूल में घुसे थे. पुलिस कर्मी जल्द ही मौके पर पहुंच गये और हमलावरों से उनकी मुठभेड हुई जिसके बाद हमलावर भागने में कामयाब रहे. पंजाब पुलिस प्रमुख मुश्ताक सुखेरा ने कहा कि यह घटना आतंकवाद से जुड़ी है. गौरतलब है कि दिसंबर में तालिबान आतंकवादियों ने पेशावर में एक स्कूल में हमला किया था जिसमें 136 छात्र सहित करीब 150 लोग लोग मारे गये थे.