नेपाल भूकंप में 41 भारतीयों की मौत

काठमांडू. नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप में मारे गये 57 विदेशियों में से 41 लोग भारतीय हैं. इमारतों को जमींदोज और बिजली के खंभों और पेड़ों को जड़ों से उखाड फेंकनेवाला यह भीषण भूकंप अपने पीछे तबाही और दर्द का एक भयावाह मंजर छोड गया है. नेपाल पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, भूकंप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 5:03 PM

काठमांडू. नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप में मारे गये 57 विदेशियों में से 41 लोग भारतीय हैं. इमारतों को जमींदोज और बिजली के खंभों और पेड़ों को जड़ों से उखाड फेंकनेवाला यह भीषण भूकंप अपने पीछे तबाही और दर्द का एक भयावाह मंजर छोड गया है. नेपाल पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, भूकंप में मरनेवाले भारतीयों की संख्या 41 हो चुकी है. बयान में कहा गया, अब तक भूकंप में 7,276 लोग मारे जा चुके हैं और 14,267 अन्य लोग घायल हैं. बयान में कहा गया कि घायल होनेवाले लोगों में कम से कम 10 भारतीय शामिल हैं. वित्त मंत्री राम शरण महत ने कहा है कि मृतकों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है. इसी बीच, भारतीय वायुसेना के एक दल ने गोरखा जिले के एक सुदूर गांव से 22 बौद्ध भिक्षुओं को बचाया है. यह जिला 25 अप्रैल को आये विनाशकारी भूकंप का केंद्र था.

Next Article

Exit mobile version