मिस्र ने खाड़ी में सेना की तैनाती अवधि बढ़ायी

काहिरा. मिस्र ने खाड़ी और बाब अल मंदेब जलडमरुमध्य में सेना की तैनाती तीन और महीनों के लिए बढ़ा दी है. यह निर्णय मिस्र और अरब की राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए देश के रक्षा मंत्रालय के अनुरोध के बाद लिया गया है. बयान में कहा गया है कि यदि यमन में सऊदी नीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 5:03 PM

काहिरा. मिस्र ने खाड़ी और बाब अल मंदेब जलडमरुमध्य में सेना की तैनाती तीन और महीनों के लिए बढ़ा दी है. यह निर्णय मिस्र और अरब की राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए देश के रक्षा मंत्रालय के अनुरोध के बाद लिया गया है. बयान में कहा गया है कि यदि यमन में सऊदी नीत अभियान इससे पूर्व समाप्त हो जाता है तो सेना को पहले वापस बुला लिया जायेगा. विज्ञप्ति में सरकार के हवाले से बताया गया है कि उसने मिस्र और अरब की राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने का अनुरोध स्वीकार कर लिया था. मिस्र ने 26 मार्च को कहा था कि नौसेना और वायु सेना की इकाइयों को ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी नीत सैन्य अभियान के तहत 40 दिनों के लिए लाल सागर और बाब अल मंदेब जलडमरुमध्य में भेजा जायेगा. रक्षा मंत्रालय ने सेना की तैनाती की अवधि समाप्त होने से पूर्व इसे बढ़ाने का अनुरोध किया था.

Next Article

Exit mobile version