राफेल पर इसी महीन बातचीत : पार्रीकर

फ्रांस के रक्षा मंत्री छह मई को आयेंगे भारतपणजी. फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां ल्वेस ली द्रां की यात्रा से पहले भारत ने सोमवार को कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए राफेल लड़ाकू जेट विमान खरीदने के लिए बातचीत इसी महीने शुरू होगी और अरबों डॅलर के इस सौदे को जितना जल्दी संभव हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 5:03 PM

फ्रांस के रक्षा मंत्री छह मई को आयेंगे भारतपणजी. फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां ल्वेस ली द्रां की यात्रा से पहले भारत ने सोमवार को कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए राफेल लड़ाकू जेट विमान खरीदने के लिए बातचीत इसी महीने शुरू होगी और अरबों डॅलर के इस सौदे को जितना जल्दी संभव हो अंतिम रूप दे दिया जायेगा. रक्षा मंत्री मनोहर पार्रीकर ने गोवा में कहा, दोनों सरकारों के स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा, जो सौदे पर बातचीत शुरू करेगी. बातचीत मई में किसी समय शुरू होगी. उन्होंने हालांकि, इस बहुचर्चित सौदे को लेकर कोई समयसीमा तय करने से इनकार करते हुए कहा, चूंकि यह सरकार से सरकार के बीच होनेवाली प्रक्रिया है इसलिए सौदा जल्द होगा. फ्रांस के रक्षा मंत्री के बातचीत की औपचारिकताओं को अंतिम रूप देने के लिए 6 मई को नयी दिल्ली आने की संभावना है. दोनों सरकारों ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए समिति नियुक्त कर दी है. रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा नियुक्त समिति समयबद्ध तरीके से बातचीत पूरी करेगी.पार्रीकर ने कहा, हम अमेरिका, इस्राइल और रूस सहित कई देशों के साथ सरकार से सरकार के स्तर पर काम कर रहे हैं. हम पूर्व में फ्रांस के साथ पहले भी काम कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान 6 अरब डॉलर की कीमत के 36 राफेल विमान खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किये थे.

Next Article

Exit mobile version