सोनाहातू. राहे प्रखंड के बेलजारा गांव में रविवार को वज्रपात से अंजना देवी नामक 45 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. घटना शाम करीब सात बजे की है. अंजना देवी अपने पति के साथ राहे से अपने घर बेलजारा गांव जा रही थी. इसी क्रम में कोकरो नदी के सताकी पुल के समीप वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट मंे आकर अंजना देवी की मौत हो गयी.
वज्रपात से महिला की मौत
सोनाहातू. राहे प्रखंड के बेलजारा गांव में रविवार को वज्रपात से अंजना देवी नामक 45 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. घटना शाम करीब सात बजे की है. अंजना देवी अपने पति के साथ राहे से अपने घर बेलजारा गांव जा रही थी. इसी क्रम में कोकरो नदी के सताकी पुल के समीप वज्रपात की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है