इटकी : बंद का मिला जुला असर

इटकी. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में विभिन्न पार्टियों द्वारा सोमवार को बुलाये गये झारखंड बंद का इटकी क्षेत्र में मिला-जुला कर असर रहा. इटकी-रांची व गुमला-रांची मार्ग पर यात्री व मालवाहक वाहनों का आवागमन ठप रहा. बाजार-हाट स्कूल सहित अन्य सरकारी व गैरसरकारी कार्यालय खुले रहे, परंतु लोगों भी भागीदारी कम रही. इटकी यक्ष्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 6:03 PM

इटकी. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में विभिन्न पार्टियों द्वारा सोमवार को बुलाये गये झारखंड बंद का इटकी क्षेत्र में मिला-जुला कर असर रहा. इटकी-रांची व गुमला-रांची मार्ग पर यात्री व मालवाहक वाहनों का आवागमन ठप रहा. बाजार-हाट स्कूल सहित अन्य सरकारी व गैरसरकारी कार्यालय खुले रहे, परंतु लोगों भी भागीदारी कम रही. इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला के आउटडोर में रोगियों की संख्या नगण्य रही.

Next Article

Exit mobile version