बिहार मेडिकल पीटी में गोल इंस्टीट्यूट के 142 छात्र सफल (आवश्यक, विज्ञापन)

रांची. पिछले 18 वर्षों से मेडिकल की तैयारी कराने के क्षेत्र में गोल इंस्टीट्यूट बिहार एवं झारखंड का अग्रणी संस्थान रहा है. बिहार मेडिकल प्री परीक्षा में गोल इंस्टीट्यूट रांची के 142 छात्रों ने सफलता हासिल की है. सफल छात्रों में इस्तामूल खान, इरम फरहिन, बेनजीर, अभिषेक, सत्यभारती, सौम्या, आदित्या केशरी, निकिता, अंकिता गुप्ता, निरंजन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 6:03 PM

रांची. पिछले 18 वर्षों से मेडिकल की तैयारी कराने के क्षेत्र में गोल इंस्टीट्यूट बिहार एवं झारखंड का अग्रणी संस्थान रहा है. बिहार मेडिकल प्री परीक्षा में गोल इंस्टीट्यूट रांची के 142 छात्रों ने सफलता हासिल की है. सफल छात्रों में इस्तामूल खान, इरम फरहिन, बेनजीर, अभिषेक, सत्यभारती, सौम्या, आदित्या केशरी, निकिता, अंकिता गुप्ता, निरंजन, आकृति गुप्ता, उमेश कुमार, वामिक मुरतुजा, रौशन, शिवकांत, विशाल, राहुल, अंकिता, रिचा, कृति, चंदा, बलराज, देवेश, शिल्पी अग्रवाल, शिखा, संध्या प्रिया, अमृता, प्रिया, पल्लवी, अंकुश, खुशबू, सोनम, प्रीति, सागर, नेहा, अनुपमा, श्रद्धा, प्रिया, कौशकी व अन्य शामिल हैं. निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि मुख्य परीक्षा में भी पिछले वर्ष अधिक संख्या में छात्रों ने सफलता हासिल की थी. सत्र 2016 व 2017 में मेडिकल की तैयारी के लिए नामांकन शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version