ओके….प्यासे को पानी पिलाना ही सच्ची मानवता

फोटो : रिक्शाचालक ने उदघाटन कियानगरऊंटारी(गढ़वा). नगरऊंटारी पंचायत के दुबारटोला पर सोमवार को वार्ड नंबर चार के वार्ड सदस्य राजीव कुमार ने महंगू साव की पुण्यस्मृति में पनशाला का शुभारंभ किया गया. पनशाला की शुभारंभ वयोवृद्ध रिक्शा चालक बंगाली राम व सुग्रीव साव ने राहगीरों को पानी पिला कर किया. इस मौके पर वार्ड सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 6:03 PM

फोटो : रिक्शाचालक ने उदघाटन कियानगरऊंटारी(गढ़वा). नगरऊंटारी पंचायत के दुबारटोला पर सोमवार को वार्ड नंबर चार के वार्ड सदस्य राजीव कुमार ने महंगू साव की पुण्यस्मृति में पनशाला का शुभारंभ किया गया. पनशाला की शुभारंभ वयोवृद्ध रिक्शा चालक बंगाली राम व सुग्रीव साव ने राहगीरों को पानी पिला कर किया. इस मौके पर वार्ड सदस्य राजीव कुमार ने रिक्शा चालक बंगाली राम को अंगवस्त्र प्रदान कर व माला पहना कर सम्मानित किया. श्री कुमार ने कहा कि इस गरमी में जलस्तर नीचे की ओर जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहगीरों को आसानी से पीने का पानी मिले, इसी उद्देश्य से पनशाला खोली गयी है. प्यासे लोगों को पानी पिलाना सच्ची मानवता है. इस मौके पर आनंद लाल अग्रवाल, दिलू मेहता, अरुण कुमार, इम्मेतयाज खलीफा, नकबुद्दीन खलीफा, मनोज ठाकुर, सुनील विश्वकर्मा, प्रेम मेहता, नित्यानंद चौबे, प्रेम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version