भारती रिटेल का होगा फ्यूचर ग्रुप का खुदरा कारोबार
नयी दिल्ली. किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप अपने खुदरा कारोबार को अलग कर इसका भारती रिटेल में विलय करने का निर्णय किया है. फ्यूचर रिटेल ने सोमवार को बीएसइ को यह जानकारी दी. यह विलय एक के बदले एक शेयर के आधार पर किया जायेगा और इसमें भारतीय रिटेल भी अपने खुदरा कारोबार […]
नयी दिल्ली. किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप अपने खुदरा कारोबार को अलग कर इसका भारती रिटेल में विलय करने का निर्णय किया है. फ्यूचर रिटेल ने सोमवार को बीएसइ को यह जानकारी दी. यह विलय एक के बदले एक शेयर के आधार पर किया जायेगा और इसमें भारतीय रिटेल भी अपने खुदरा कारोबार के बुनियादी ढांचे को अलग रखेगी. फ्यूचर रिलेट के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें फ्यूचर रिटेल के खुदरा कारोबार को अलग करने तथा इसका भारती रिटेल में विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. इस सौदे के तहत भारती रिटेल अपने खुदरा बुनियादी ढांचे को अलग कर उसकी एक अलग इकाई बनायेगी और अपने खुदरा कारोबार को फ्यूचर रिटेल में मिलायेगी. इसके तहत भारती रिटेल, फ्यूचर रिटेल के दो फ्रुपये अंकित मूल्य के एक शेयर के बादले दो रुपये अंकित मूल्य का अपना एक शेयर जारी करेगी. यह शेयर फ्यूचर ग्रुप के खुदरा कारोबार के भारती रिटेल में विलय के लिए दिया जायेगा.