सेंसेक्स की 479 अंक की लंबी छलांग

एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को करीब चार माह के निचले स्तर से उबर गया. सरकार द्वारा न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) पर स्पष्टीकरण के बाद सेंसेक्स 479 अंक की लंबी छलांग के साथ 27,490.59 अंक पर पहुंच गया. इसके अलावा, वाहन कंपनियांे के मासिक बिक्री आंकड़े बेहतर रहने से भी बाजार की धारणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 6:03 PM

एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को करीब चार माह के निचले स्तर से उबर गया. सरकार द्वारा न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) पर स्पष्टीकरण के बाद सेंसेक्स 479 अंक की लंबी छलांग के साथ 27,490.59 अंक पर पहुंच गया. इसके अलावा, वाहन कंपनियांे के मासिक बिक्री आंकड़े बेहतर रहने से भी बाजार की धारणा को बल मिला. ब्रोकरांे ने कहा कि मई शृंखला की शुरुआत मंे व्यापक स्तर पर लिवाली, रिफाइनरी शेयरांे मंे तेजी तथा वित्त विधेयक, 2015 पारित होने से सेंसेक्स मंे करीब एक माह की सबसे ऊंची बढ़त दर्ज की गई.बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांेवाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद दिन के उच्च स्तर 27,537.85 अंक तक गया. अंत मंे यह 479.28 अंक या 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,490.59 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 30 मार्च को सेंसेक्स मंे 517.22 अंक का लाभ दर्ज हुआ था. इसी तरह निफ्टी 8,300 अंक का स्तर पार कर 8,346 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा. अंत मंे यह 150.45 अंक या 1.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,331.95 अंक पर बंद हुआ. दो महीने मंे यह एक सत्र मंे इसमें सबसे अधिक बढ़त है. सेंसेक्स की कंपनियांे मंे ओएनजीसी मंे सबसे अधिक 7.57 प्रतिशत की बढ़त रही. सेंसेक्स के 30 शेयरांे मंे 27 मंे लाभ रहा. वहीं, टाटा मोटर्स, आइसीआइसीआइ बैंक व एलएंडटी के शेयरांे मंे नुकसान रहा.

Next Article

Exit mobile version