हत्या का आरोपी जेल भेजा गया
फोटो :-खलारी. कोयला व्यवसायी रसीद अंसारी की हत्या के एक आरोपी अशोक गंझू को सोमवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, अशोक गंझू को रविवार की शाम सुभाषनगर से गिरफ्तार किया गया था. ज्ञात हो कि भूतनगर निवासी सेराज अंसारी के पुत्र रसीद की हत्या कर दामोदर नदी में उसके शव को गाड़ […]
फोटो :-खलारी. कोयला व्यवसायी रसीद अंसारी की हत्या के एक आरोपी अशोक गंझू को सोमवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, अशोक गंझू को रविवार की शाम सुभाषनगर से गिरफ्तार किया गया था. ज्ञात हो कि भूतनगर निवासी सेराज अंसारी के पुत्र रसीद की हत्या कर दामोदर नदी में उसके शव को गाड़ दिया गया था. पुलिस को इस हत्याकांड में एक ट्रक ड्राइवर मुकेश यादव व उसके अन्य दोस्तों की तलाश है.