हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर का समापन
पिस्कानगड़ी. मदरसा इस्लामिया कासिमुलउलूम नगड़ी मंे 2015 के हज यात्रियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ. झारखंड हज समन्वयक हाजी कैसर आलम ने हज यात्रियों को हज के पूर्व की तैयारी के बारे में बताया. प्रशिक्षण शिविर में नगड़ी क्षेत्र सहित सिसई, चान्हो, नयासराय, बड़ागांई व गुमला के लगभग […]
पिस्कानगड़ी. मदरसा इस्लामिया कासिमुलउलूम नगड़ी मंे 2015 के हज यात्रियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ. झारखंड हज समन्वयक हाजी कैसर आलम ने हज यात्रियों को हज के पूर्व की तैयारी के बारे में बताया. प्रशिक्षण शिविर में नगड़ी क्षेत्र सहित सिसई, चान्हो, नयासराय, बड़ागांई व गुमला के लगभग 80 लोग शामिल हुए.