युवा कलाकारों ने किया प्रभावित

नाटक ‘प्रमोशन’ का सफल मंचन हुआतसवीर अमित दास देंगे-युवा रंगमंच के कलाकारों ने अपनी कला से सबको किया प्रभावितलाइफ रिपोर्टर @ रांची मारवाड़ी कॉलेज ऑडिटोरियम में दूसरे दिन सोमवार को भी युवा रंगमंच के कलाकारों द्वारा ‘प्रमोशन’ नामक नाटक का मंचन किया गया. यह नाटक विनोद रस्तोगी द्वारा लिखित है. इस नाटक में यह बताने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:03 PM

नाटक ‘प्रमोशन’ का सफल मंचन हुआतसवीर अमित दास देंगे-युवा रंगमंच के कलाकारों ने अपनी कला से सबको किया प्रभावितलाइफ रिपोर्टर @ रांची मारवाड़ी कॉलेज ऑडिटोरियम में दूसरे दिन सोमवार को भी युवा रंगमंच के कलाकारों द्वारा ‘प्रमोशन’ नामक नाटक का मंचन किया गया. यह नाटक विनोद रस्तोगी द्वारा लिखित है. इस नाटक में यह बताने का प्रयास किया गया कि किसी पद को पाने के लिए एक व्यक्ति किस तरह के हथकंडे अपनाता है. अपने बॉस को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. नाटक के जरिये समाज को यह संदेश भी दिया गया कि झूठे शानोशौकत में नहीं पड़ें. बल्कि जिस रूप में उसी में खुश रहना चाहिए. नाटक की परिकल्पना व निर्देशन अजय मलकानी ने किया है. नाटक में बॉस का किरदार ने पंकज कुमार ने निभाया. क्लर्क की भूमिका में शंकर थे. क्लर्क के मित्र की भूमिका पुलकित राज ने निभायी. हरिश की पत्नी की भूमिका में कोमल सिंह, रजनी भाभी की भूमिका में शिखा स्वरूप, जितेंद्र वाढेर चपरासी, अमर कश्यप ने बहादुर, टेंट हाउस वाले का किरदार मनमोहन सिंह बादल व अभिराज कुमार ने निभाया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची दूरदर्शन केंद्र के निदेशक शैलेश पंडित मौजूद थे. इनके अलावा सुशील अंकन, अनिकेत भारद्वाज, बलराज आनंद, सुनील राय, पूनम आनंद, श्रृतिका सहाय, राजेश कुमार गुप्ता समेत कई पुराने रंगकर्मी भी नाटक का आनंद लिया.

Next Article

Exit mobile version